An operating
system (OS) is organized collection of
software for operating a computer and providing an environment for execution of
application program. Internally an operating system acts as a manager of
resources of the computer system such as processor(CPU), memory, files and I/O
System. Application
Software usually require an operating system to function or run.
ऑपरेटिंग सिस्टम विभिन्न सोफ्टवेयर व
प्रोग्रामों का समूह है जो
कंप्यूटर के अन्य प्रोग्रामों को कंट्रोल करने या उनको चलाने के लिए यूजर को
सुविधाएँ प्रदान करता है ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार से कंप्यूटर के विभिन्न भागों
जैसे प्रोसेसर, मैमोरी, फाइलों तथा इनपुट/आउटपुट डिवाइसों के मैनेजर की तरह कार्य
करता है किसी भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम आवश्यक होता है
Operating System के कार्य
üऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर
को नियंत्रित करता है
üसभी भागों के बीच
कम्युनिकेशन बनाता है
üयह यूजर और कंप्यूटर के
मध्य पारस्परिक सम्बन्ध को सुगम व सरल बनाता है
üइनपुट व आउटपुट डिवाइसों
को नियंत्रित करता है
üकंप्यूटर की मैमोरी के
प्रयोग को व्यवस्थित करता है
üयूजर द्वारा दिए गये High
Level Language को Low Level Language में बदलता है
üफाईलों को व्यवस्थित रखता
है
üकिसी भी एप्लीकेशन
सॉफ्टवेर को चलाने के लिए प्लेटफोर्म उपलब्ध कराता है
List of Operating System
vWindows Operating
system
vUnix Operating system
vLinux Operating
system
vMac Operating system
vMacintosh Operating system
vAndroid Operating system
Types of
Operating System
vBatch Operating
System
vMulti Programming
Operating System
ØTime sharing Operating System
ØReal time Operating System
ØCombination Operating System
vDistributed Operating
System
Review Question
1.ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक उद्देश्य क्या है।
A) कम्प्यूटर को सहज इस्तेमाल लायक बनाना और हार्डवेअर का
दक्षतापूर्ण उपयोग
B) मेमोरी बढाना
C) फाइल प्रबंधन
D) A और
C दोनों
2.जब कम्प्यूटर
की मेन मेमोरी मे एक से अधिक प्रोग्राम चलते है तब इस क्रिया को क्या कहते है।
A) स्पूलिंग
B) बफरिंग
C) मल्टी प्रोग्रामिंग
D) सीरियल प्रोसेसिंग
3.ऑपरेटिंग सिस्टम किसको Manage करता है?
A. Memory and files
A. Memory and files
B.
Processor
C.
I/O Device
D. उपरोक्त सभी
4.निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
A. Linux
B. Mac
C. Macintosh
D. इनमें से कोई नहीं
5.कम्प्यूटर सिस्टम को संचालित करने के लिये सबसे ज्यादा जरूरी क्या है।
A) कमांड सिस्टम
B) मैनेजमेंट सिस्टम
C) ऑपरेटिंग सिस्टम
D) कोरपोरेट सिस्टम
6.आपरेटिंग सिस्टम हार्डवेअर और यूजर के
बीच किसका काम काम करता है।
A) लिंक
B) कनेक्टिविटी
C) इंटरफेस
D) माडल
7.ऑपरेटिंग सिस्टम किस किस्म का सॉफ्टवेयर है।
A) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
C) इंटरक्टिव सॉफ्टवेयर
D) एक्टिव सॉफ्टवेयर
8.कम्प्यूटर संसाधनो मेमोरी, प्रोसेसर, फाइल सिस्टम और इनपुट / आउटपुट
डिवाइस का प्रभावी प्रबंधन करने वाला सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या कहलाता है।
A) कमांड सिस्टम
B) मैनेजमेंट सिस्टम
C) ऑपरेटिंग सिस्टम
D) कोरपोरेट सिस्टम
Bhu1 Bhatt (MCA)
https://www.facebook.com/delightinfotechbindukhatta/
Comments
Post a Comment