ASCII
American Standard Code For Information Interchange
अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इनफार्मेशन इंटरचेंज
आस्की (ASCII) या अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इण्टरचेंज कंप्यूटर में उपयोग करने के लिये वर्ण-इन्कोड करने का एक मानक है। यह अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार व्यवस्थित है। आस्की के कोड वर्णों को एक कोड निर्धारित करता है जिसका उपयोग कम्प्यूटर में टेक्स्ट को निरूपित करने में होता है, आस्की में ऐसे 28 = 256 कोड हैं।
UNICODE
यूनिकोड भी एक कोड-सारणी है। जो विश्व पुरे विश्व में प्रत्येक अक्षर के लिए एक विशेष नम्बर/कोड प्रदान करता है,वो चाहे कोई भी प्लैटफॉर्म हो, चाहे कोई भी प्रोग्राम हो, चाहे कोई भी भाषा हो यूनिकोड को दुनिया भर के कम्प्यूटरों में अलग अलग भाषाओँ के लिए प्रयोग किया जा रहा है। यूनिकोड में टाइप किये गये पाठ या सामग्री को कहीं भी ले जाने पर उसका स्वरूप नहीं बदलता है, वह पूरी दुनिया में कही भी पढी या लिखी जा सकती है, इसके लिये किसी विशेष फान्ट की आवश्यकता नहीं होती है। यूनिकोड विश्व की ज्यादातर भाषाओं में बदला जा सकता है। यूनिकोड में 232 = 4294967296 कोड हैं।
Review Questions
ASCII कोड में 1 करेक्टर को कितने बिट बाइनरी फॉर्मेट में लिखा जाता है
1- 8 2- 7 3- 10 4- इनमे से कोई नहीं
ASCII कोड की लिस्ट में कुल कितने करेक्टर हैं
1- 250 2- 256 3-260 4-255
ASCII कोड की लिस्ट में करेक्टर A का बाइनरी कोड क्या है
(1)1010101 (2)1000001 (3)0111110 (4)1100001
ASCII कोड की लिस्ट में करेक्टर A का ASCII कोड क्या है
(1)61 (2)63 (3)65 (4)67
UNICODE की लिस्ट में कुल कितने करेक्टर हैं
1- 2^32 2- 2^16 3- 2^8 4- 2^7
UNICODE में 1 करेक्टर को कितने बिट बाइनरी फॉर्मेट में लिखा जाता है
1- 8 2- 7 3- 32 4- इनमे से कोई नहीं
ASCII कोड तथा UNICODE में कौन अधिक वृहद है
1- ASCII कोड 2- UNICODE 3-दोनों बराबर 4- इनमे से कोई नहीं
Bhu1 Bhatt (MCA)
Comments
Post a Comment