कंप्यूटर का विकास
मानव निर्मित एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन जिसने आज के युग में मनुष्य की कार्य शैली लगभग हर क्षेत्र में बदल दी है आज किसी भी कार्यालय में कंप्यूटर एक आवश्यक उपकरण बन गया है जो कि गणना करने, डाटा संग्रहण आदि से लेकर कृतिम बुद्धि (रोबोट) तक विकसित हो चुका है पर वास्तव में इस आविष्कार की शुरुआत लकड़ी के एक उपकरण अबेकस से हुई थी. जो आज माइक्रो प्रोसेसर तक पहुँच गयी है
अबेकस
3000 ई0पू0
पास्कलाइन
1645
एनालिटिकल
इंजन 1871
पंच कार्ड
1880
Electronic Numerical
Integrated and Calculator
(ENIAC)1943
Stored Program
Concept-EDSAC
1946
कंप्यूटर पीढ़ी (Generation of Computer)
कंप्यूटर के अविष्कार का विकास क्रम अर्थात कंप्यूटर पीढ़ी का उद्देश्य इस बात पर निर्भर है कि हर अगली पीढ़ी का कंप्यूटर अपने से पूर्व के कंप्यूटर से आकार, लागत व ऊर्जा की खपत में कम होता चला गया जबकि कार्य करने की गति, डाटा संग्रहण की क्षमता व विश्वशनियता में हर अगली पीढ़ी में वृद्धि होती चली गयी
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर (1942-1955)
इस पीढ़ी के कंप्यूटरों में निर्वात टूयूब का प्रयोग किया गया था ये आकार में बड़े और अधिक ऊष्मा उत्पन्न करने वाले थे इसमें सारे निर्देश तथा सूचनाएँ 0 व 1 के रूप में संग्रहित होती थी तथा इसमें मशीनी भाषा का प्रयोग किया गया था उदाहरण
UNIVAC-1
ENIAC
Mark-1
युनिभैक 1 पहला व्यवसायिक कंप्यूटर था इस मशीन का विकास फौज और वैज्ञानिक उपयोग के लिए किया गया था
दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1955-64)
निर्वात टूयूब के प्रयोग के कारण प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों में कमियां थी जिस कारण कंप्यूटरों में निर्वात टूयूब की जगह हल्के तथा छोटे ट्रांजिस्टरों का प्रयोग किया जाने लगा डाटा संग्रहण के लिए मैग्ननेटिक डिस्क तथा टेप का प्रयोग प्रारंभ हो गया जिन्हें दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर कहा जाने लगा कंप्यूटर की गति और संग्रहण क्षमता में भी वृद्धि हुई परन्तु कंप्यूटर के आकार में कमी हो गयी
उदाहरण
IBM 1401
Honey well 200
CDC 1604
तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर (1965-74)
यहाँ तक आते आते ट्रांजिस्टर की जगह इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) यानि आई०सी० ने ले ली और इस प्रकार कंप्यूटर का आकार बहुत छोटा हो गया, और अब इन कंम्यूटरों की गति माइक्रो सेकंड से नेनो सेकंड तक आ गयी जो कि इंटीग्रेटेड सर्किट के द्वारा संभव हो सका। आई सी (इंट्रीगेटेड सर्किट) का अविष्कार जे०एस० किल्बी ने किया अब कंम्यूटर छोटे और सस्ते बनने लगे साथ ही उपयोग में भी असान होने लगे । इस पीढी में उच्च स्तरीय भाषा पास्कल और बेसिक का विकास हुआ। इसी पीढ़ी से RAM का प्रयोग भी प्रारम्भ हुआ
उदाहरण
IBM SYSTEM/360
चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर (1975-90)
चिप तथा माइक्रोप्रोसेसर चौथी पीढी के कंप्यूटरों में आने लगे थे, इससे कंप्यूटरों का आकार कम हो गया और क्षमता बढ गयी। चुम्बकीय डिस्क की जगह अर्धचालक मैमोरी (Semiconductor memory) ने ले ली साथ ही उच्च गति वाले नेटवर्क का विकास हुआ ऑपरेटिंग के रूप में यूजर्स का परिचय पहली बार MS DOS से हुआ, साथ ही कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज भी कंप्यूटरों में आने लगी। जिसकी वजह से मल्टीमीडिया का प्रचलन प्रारम्भ हुआ। इसी समय C भाषा का विकास हुआ, जिससे प्रोग्रामिंग करना सरल हो गया।
उदाहरण
IBM PC
APPLE II
पाँचवी पीढ़ी के कंप्यूटर (1990 - Present)
Ultra Large-Scale Integration (ULSI) यूएलएसआई, ऑप्टीकल डिस्क जैसी चीजों का प्रयोग इस पीढी में किया जाने लगा, कम से कम जगह में अधिक डाटा स्टोर किया जाने लगा। जिससे पोर्टेबल पीसी, डेस्कटॉप पीसी, टेबलेट आदि के कारण इस क्षेत्र में क्रांति आ गयी। इन्टरनेट, ईमेल, WWW का विकास हुआ। विडोंज के नये रूपों जिसमें विंडोज एक्स पी आदि का विकास हुआ।
उदाहरण
IBM NOTE BOOK
PENTIUM PC(1,2,3,4)………
विकास अभी भी जारी है, अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर जोर दिया जा रहा है।
कंप्यूटर की पीढ़ी से सम्बंधित प्रश्न
प्रथम गणना यन्त्र कौन सा है-
(1)अबेकस (2) डिफरेंस इन्जन (3) पास्कल (4) पंच कार्ड
मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटरों से शुरू हुआ-
(1) प्रथम (2) द्धितीय (3) तृतीय (4)चतुर्थ (5) पंचम
माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटरों से शुरू हुआ-
(1) प्रथम (2) द्धितीय (3) तृतीय (4)चतुर्थ (5) पंचम
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों का दोष क्या था-
(1) छोटा आकार (2) बड़ा आकार (3) 1 तथा 2 (4) इनमें से कोई नहीं
आई सी (इंट्रीगेटेड सर्किट) का अविष्कार किसने किया-
(1)चार्ल्स बाबेज (2) पास्कल (3) जे०एस० किल्बी (4)वान न्यूमन
तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटरों के मुख्य घटक थे-
(1)इलेक्ट्रॉनिक टयूब (2)ट्रांजिस्टर (3)आई सी (4) एल एस आई
आई सी (इंट्रीगेटेड सर्किट) पर किसकी परत होती है-
(1)सिलिकान (2) निकिल (3) आयरन (4) कापर (5) प्लास्टिक
आधुनिक कंप्यूटर (जेनेरसन) की खोज कब से मानी जाती है
(1)1850 (2)1950 (3)1946 (4)1942 (5)1965
Sar
ReplyDelete