कंप्यूटर के प्रकार (हिंदी में) Computer Fundamental- Types of Computer With Question And Answer in Hindi


Digital, Analogy and Hybrid Computer कार्य करने की पद्धति के आधार पर कंप्यूटर को दो भागो में बाँटा जाता है 1- डिजिटल कंप्यूटर डिजिटल कंप्यूटर में गणना करने और आकड़ो को सुरक्षित रखने के लिए बाईनरी भाषा (0,1) का प्रयोग किया जाता है यूजर को आउटपुट भी डिजिटल रूप में ही प्राप्त होता है कार्य की गति तेज होती है 2- एनालॉग कंप्यूटर इसमें विधुत के एनालॉग रूप का प्रयोग किया जाता है इसकी गति धीमी होती है वोल्टमीटर व बैरोमीटर इसके उदाहरण है
हाइब्रिड कंप्यूटर-
एक ऐसा कंप्यूटर जिसमे डिजिटल कंप्यूटर तथा एनालॉग कंप्यूटर दोनों का मिश्रित रूप पाया जाता है उसे हाइब्रिड कंप्यूटर कहते है
आकार के आधार पर डिजिटल कम्पूटरों को मुख्यतः चार भागों में बाँटा गया है
1-Micro/Personal Computer माइक्रो कंप्यूटर आकार में सबसे छोटा कंप्यूटर है जिसे एक बार में एक ही व्यक्ति चला सकता है इसमें एक माइक्रो प्रोसेसर लगा होता है इस प्रकार के कंप्यूटरों का प्रयोग प्रायः घरों एवं कार्यालयों में गणना करने, डाटा स्टोर करने, इन्टरनेट व मनोरंजन के लिए किया जाता है आकार के आधार पर ही माइक्रो कंप्यूटर को भी तीन भागो में विभक्त किया गया है Desk Top Lap Top Palm Top
2-Mini Computer ये आकार, संग्रहण क्षमता एवं कार्य करने की गति में माइक्रो कंप्यूटर से अधिक तथा मैन्फ्रेम्स कंप्यूटर से कम होते है. इस पर एक से अधिक लोग एक ही समय पर कार्य कर सकते है. ऐसे कंप्यूटरों का प्रयोग बड़ी कंपनियों द्वारा व्यवसायिक उपयोग हेतु, यात्री आरक्षण तथा अनुसंधान कार्यो आदि में किया जाता है
3-Mainframes Computer ये आकार, संग्रहण क्षमता एवं कार्य करने की गति में मीनी कंप्यूटर से अधिक तथा सुपर कंप्यूटर से कम होते है. इस पर भी एक से अधिक लोग एक ही समय पर कार्य कर सकते है. ऐसे कंप्यूटरों का प्रयोग बैंकिंग, रक्षा, बड़ी कंपनियों द्वारा व्यवसायिक उपयोग हेतु, यात्री आरक्षण तथा अनुसंधान कार्यो आदि में किया जाता है
4-Super Computer सुपर कंप्यूटरों का आकार, संग्रहण क्षमता एवं कार्य करने की गति में सबसे अधिक होती है. इस पर भी एक से अधिक लोग एक ही समय पर कार्य कर सकते है. इसमें हजारों माइक्रो प्रोसेसर लगे होते है ऐसे कंप्यूटरों का प्रयोग रक्षा, अनुसंधान, मौसम के पूर्वानुमान के साथ साथ परमाणु अनुसंधान के कार्यो आदि में किया जाता है
 भारत का पहला सुपर कंप्यूटर परम था जो की सन 1991 में सी-डैक द्वारा बनाया गया था

विश्व का पहला सुपर कंप्यूटर CRAY-1 था जो की सन 1971 में क्रे रिसर्च कंपनी द्वारा बनाया गया था
Review Questions आकार में सबसे छोटा कंप्यूटर कौन सा है- (1)माइक्रो कंप्यूटर (2) मीनी कंप्यूटर (3) लैपटॉप (4) पामटॉप इस कंप्यूटर का प्रयोग एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति द्वारा किया जाता है- (1)माइक्रो कंप्यूटर (2)सुपर कंप्यूटर (3)मीनी कंप्यूटर (4)मैंनफ्रेम्स कंप्यूटर विश्व का पहला सुपर कंप्यूटर कब बनाया गया (1)1950 (2)1991 (3)1965 (4)1976 यह कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर का एक प्रकार नहीं है (1) लैपटॉप (2) डेस्कटॉप (3) मीनी (4) पामटॉप कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज तथा सबसे महंगा कंप्यूटर है- (1)माइक्रो कंप्यूटर (2)सुपर कंप्यूटर (3)मीनी कंप्यूटर (4)मैंनफ्रेम्स कंप्यूटर CRAY-1 क्या है- (1)माइक्रो कंप्यूटर (2)सुपर कंप्यूटर (3)मीनी कंप्यूटर (4)मैंनफ्रेम्स कंप्यूटर भारत के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है- (1)CRAY-1 (2) अनुपम (3) परम (4) पेस भारत ने अपना पहला सुपर कंप्यूटर कब बनाया- (1)1950 (2)1991 (3)2010 (4)2003 माइक्रो कंप्यूटर को पर्सनल कंप्यूटर के नाम से जाना जाता है (सत्य / असत्य )


Bhu1 Bhatt (MCA)

Comments