Computer Memory
Memory is a hardware parts of computer that is used for storage data and information in the form of binary number 0 and 1. where 0 is stand for OFF and 1 is stand for On.
मैमोरी कंप्यूटर का एक हार्डवेयर भाग है जिसे डाटा (आकड़ों) को स्टोर करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है स्टोर किया जाने वाला डाटा बाइनरी (0,1) की फार्म में सेव किया जाता है जहाँ 1 ऑन के लिए जबकि 0 आफ के लिए प्रयोग में लाया जाता है इस प्रक्रिया में ASCII या UNICODE का प्रयोग किया जाता है
Types of Computer Memory
There are two types of Computer memory-
1-Primary/Main Memory
2-Secondary memory
Primary Memory
कंप्यूटर मैमोरी का वह भाग जहाँ डाटा सबसे पहले पहुंचकर स्टोर होता है और सेव करने के बाद सेकेंडरी मेमोरी में पहुँचता है प्राइमरी या मैंन मैमोरी कहलाता है
प्राइमरी/मैंन मैमोरी का डाटा कंप्यूटर के बन्द होने पर नष्ट हो जाता है जिस कारण प्राइमरी मैमोरी को अस्थाई मैमोरी के नाम से भी जाना जाता है
उदाहरण – रैम, रोम व सीपीयू की मैमोरी यूनिट
Secondary Memory
कंप्यूटर मैमोरी का वह भाग जहाँ डाटा प्राइमरी/मैंन मैमोरी से भेजा जाता है सेकेंडरी/ द्धितीयक मैमोरी कहलाता है
सेकेंडरी मैमोरी का डाटा कंप्यूटर के बन्द होने पर नष्ट नहीं होता है जिस कारण सेकेंडरी मैमोरी को स्थाई मैमोरी के नाम से भी जाना जाता है
उदाहरण – हार्डडिस्क, सीडी, डीवीडी, पैन ड्राइव, फ्लोपी डिस्क, डाटा कार्ड आदि
RAM, ROM
RAM का पूरा नाम Random Access Memory है जो कि प्राइमरी मैमोरी का एक भाग है पहले कंप्यूटरों में 128, 256 व 512 एमबी तक की RAM का प्रयोग किया जाता था परन्तु कंप्यूटर के बढ़ते विकास क्रम के कारण आजकल 1, 2, 4, 8,16 व 32 जीबी तक की रैम का प्रयोग किया जा रहा है प्राइमरी मैमोरी का एक भाग होने के कारण यह भी अस्थाई मैमोरी की श्रेणी में आती है ROM एक इंटरनल मैमोरी है जो कि कंप्यूटर निर्माता कंपनी द्वारा कुछ प्रोग्रामों को सेट करने के लिए प्रयोग की जाती है जिसे केवल पढ़ा जा सकता है जिस कारण इसे Read Only Memory कहा जाता है
Internal vs. External Memory
कंप्यूटर की इंटरनल मैमोरी में रैम, रोम व हार्डडिस्क आते है जिसे हम कंप्यूटर को प्रयोग करते समय कंप्यूटर से अलग नहीं कर सकते है
कंप्यूटर की एक्सटर्नल मैमोरी में पैन ड्राइव, डाटा कार्ड, सीडी डीवीडी आदि आते है अर्थात जिसे हम कंप्यूटर को प्रयोग करते समय कंप्यूटर से अलग कर सकते है एक्सटर्नल मैमोरी का प्रयोग एक कंप्यूटर का डाटा दुसरे कंप्यूटर में खोलने के लिए करते है
Review Questions with Answer
RAM का पूरा नाम है-
1- Random Access Memory 3- Random and Memory
2- Read and Memory 4- Random Access Mode
ROM का पूरा नाम है-
1- Read Only Mode 3- Read Only Memory
2- Ready only Memory 4- Random Only Mode
इनमें से एक स्थाई मैमोरी है-
1- हार्डडिस्क 3- रैम
2- सीपीयू मैमोरी यूनिट 4- मैंन मैमोरी
कंप्यूटर की मैमोरी में डाटा किस फॉर्मेट में स्टोर होता है -
1- बाइनरी 3- ऑक्टल
2- हेक्साडेसीमल 4- डेसीमल
हार्डडिस्क है-
1-प्राइमरी मैमोरी 3- मैंन मैमोरी
2- सेकेण्डरी मैमोरी 4- इनमें से कोई नहीं
RAM है-
1-प्राइमरी मैमोरी 3- मैंन मैमोरी
2- 1 व 2 दोनों 4- इनमें से कोई नहीं
बाइनरी नंबर सिस्टम में अंक होते है-
1- 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 3- 1, 2
2- 0, 1 4- 0 से 10
कंप्यूटर की मैमोरी की सबसे छोटी इकाई है -
1- बाईट 3- बिट
2- मिली बिट 4- मिली बाईट
Bhu1 Bhatt (MCA)
Comments
Post a Comment