माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, Microsoft windows#1

Microsoft
Microsoft  is an American multinational technology company headquartered in Redmond, Washington, that develops, manufactures, licenses, supports and sells computer software, consumer electronics and personal computers and services. Its best known software products are the Microsoft Windows line of operating systems, Microsoft Office, office suite, Internet Explorer and Edge web browsers.
माइक्रोसॉफ्ट, विश्व की एक जानी मानी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो मुख्यत: संगणक अभियान्त्रिकी के क्षेत्र मे काम करती है । माईक्रोसॉफ्ट दुनिया की सब्से बडी सॉफ्टवेयर कम्पनी है ।
ग्राहक सेवा: 1800 102 1100
सीईओ: सत्य नडेला
स्थापना: 4 अप्रैल 1975, अल्बकरीक, नया मेक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका
मुख्यालय: Redmond, वॉशिंगटन राज्य, संयुक्त राज्य अमेरिका
संस्थापक: बिल गेट्स, पॉल एलन

CUI & GUI
    जब हम कमांड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करते है तो इसे कमांड यूजर इंटरफेस (CUI) कहते है इसमें सभी निर्देशों को कमांड लिखकर सीपीयू तक पहुचायां जाता है आजकल ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टमों का प्रयोग लगभग ना के बराबर होता है जबकि 90 के दशक से पूर्व सभी ऑपरेटिंग सिस्टम CUI आधारित थे 
जबकि माउस आधारित ग्राफिक्स वाले ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस (GUI) कहलाते हैं इसमें यूजर द्वारा लगभग सभी निर्देशों को माउस की सहायता से क्लिक करके CPU तक पहुचायां जाता है 

Disk Operating System (DOS)
असल में आज हम जो windows 7 ,8, 10 या मैक ओएस का इस्तेमाल करते है शुरू से ही ऐसा नहीं था पहले के कंप्यूटरों  में ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह कमांड आधारित हुआ करते थे जिनको हम command देकर अपने काम किया करते थे DOS के सारे काम command पर आधारित होते थे और computer से कोई काम करवाने के लिए लम्बे लम्बे कमांड देने होते थे इसलिए किसी व्यक्ति को जितने ज्यादा कमांड याद होते थे उसे उतना ही अधिक जानकार माना जाता था
   DOS को बाद में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा खरीद लिया गया इसी वजह से इसे Microsoft DOS के नाम से भी जाना गया और इसमें विकास करके माइक्रोसॉफ्ट ने इसका windows version पेश किया जो पूरी तरह ग्राफ़िक्स पर आधारित था जिसमे माउस का उपयोग हो सकता था और इसी वजह से computer को इस्तेमाल करना अब बहुत ही आसान हो गया है आज हम windows 7,8,10 या किसी और ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है उन सब का आधार DOS ( disk ऑपरेटिंग सिस्टम ) ही है |

Versions of windows
29 July 2015
26 October 2012
22 October 2009
30 January 2007
25 October 2001
14 September 2000
17 February 2000
25 June 1998
24 August 1996
24 August 1995
22 May 1990
27 May 1988
20 November 1985

Review Question
1- माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं
a. पॉल एलन
b. बिल गेट्स
c. दोनों
d. इनमें से कोई नहीं

2- माइक्रोसॉफ्ट है
a. माइक्रोचिप बनाने वाली कम्पनी
b. ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनी
c. हार्डवेयर बनाने वाली कम्पनी
d. इनमें से कोई नहीं
2- माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज 7 कब बनाया गया A. 2007
B. 2008
C. 2009
D. 2010
E. इनमें से कोई नहीं

4- विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण किया गया है A. आई बी एम द्वारा
B. एप्पल कम्पनी द्वारा
C. विप्रो द्वारा
D. उपरोक्त तीनों द्वारा मिलकर
E. इनमें से कोई नहीं
5- विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का साफ्टवेयर है A. GUI
B. CUI
C. दोनों (A व B)
D. इनमें से कोई नहीं

6- विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला Version (संस्करण) था A. Windows 95
B. Windows 3.0
C. Windows 2.10
D. Windows 1.01
E. इनमें से कोई नहीं
7- विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्तमान Version (संस्करण) है A. Windows 7
B. Windows 10
C. Windows 12
D. Windows 17
E. इनमें से कोई नहीं

8- DOS डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का साफ्टवेयर है A. GUI
B. CUI
C. दोनों (A व B)
D. इनमें से कोई नहीं

Bhu1 Bhatt (MCA)
bcbhatt.ntl@gmail.com
https://www.facebook.com/rajudelight
https://www.youtube.com/channel/UC-RnLGF-VxY9LvaqWyqjvsQ
https://delightforu.blogspot.in/
https://www.facebook.com/delightinfotechbindukhatta/

Comments

Post a Comment